श्री राम शायरी और स्टेटस

Shri Ram Shayari and Status : जय श्री राम दोस्तों , आज इस ब्लॉग में हम आपके लिए लाये है हमारे प्रभु श्री राम से जुड़े शायरी और साथ स्टेटस भी। जो सनातनी भाई बहन श्री राम शायरी को शेयर करना चाहते है या अपने स्टेटस में लगाना चाहते है उनके लिए पेश है 20 से भी अधिक unique और नए राम भगवान के ऊपर शायरी।

Shri Ram Shayari

श्री राम शायरी

दिल पर प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है
देख ताकत हिंदू की, पूरा संसार घबराया है।
जय श्रीरामचंद्र की जय…

ध्यान रहे दोस्तों कि, बेवफा की मोहब्बत से
प्रभु श्री राम की भक्ति अच्छी है।

बस थामें रहना तुम हाथ” मेरा मेरे राम.
हे मेरे श्री राम तुम्हारे सिवा मेरा यहां कोई नहीं है

Shri Ram Shayari

मैं तो इस संसार में सिर्फ एक ही हीरो को जानता हूं
मैं सिर्फ प्रभु श्री राम को अपना हीरो मानता हूं

कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो,
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो..
जय श्रीरामचंद्र की जय…

राम नाम का फल हैं मीठा,कोई चख के देख ले,
खुल जाते है भाग, कोई जय श्री राम पुकार के देख ले..
जय श्रीरामचंद्र की जय…

दोस्तों आशा करता हूँ की भगवन श्री राम शायरी आपको पसदं आयी होगी और आप इसे अपने सनातन भाई बहन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

Leave a Comment