Shri Ram Shayari and Status : जय श्री राम दोस्तों , आज इस ब्लॉग में हम आपके लिए लाये है हमारे प्रभु श्री राम से जुड़े शायरी और साथ स्टेटस भी। जो सनातनी भाई बहन श्री राम शायरी को शेयर करना चाहते है या अपने स्टेटस में लगाना चाहते है उनके लिए पेश है 20 से भी अधिक unique और नए राम भगवान के ऊपर शायरी।
श्री राम शायरी
गरज उठे गगन सारा,
समुंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा,
जय श्रीरामचंद्र की जय…
दिल पर प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है
देख ताकत हिंदू की, पूरा संसार घबराया है।
जय श्रीरामचंद्र की जय…
बार-बार याद आते हैं राम,
सुकून मिलता जब बोलूं राम।।
जितनी बार लिखूं राम का नाम,
मज़ा आता है लिखने में राम,
जय श्रीरामचंद्र की जय…
ध्यान रहे दोस्तों कि, बेवफा की मोहब्बत से
प्रभु श्री राम की भक्ति अच्छी है।
बस थामें रहना तुम हाथ” मेरा मेरे राम.
हे मेरे श्री राम तुम्हारे सिवा मेरा यहां कोई नहीं है
अब तो मेने उस बेवफा पे मरना छोड़ दिया..
क्यूंकि अब मैंने श्री राम की भक्ति से नाता जोड़ लिया।
जय श्रीरामचंद्र की जय…
मैं तो इस संसार में सिर्फ एक ही हीरो को जानता हूं
मैं सिर्फ प्रभु श्री राम को अपना हीरो मानता हूं
कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो,
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो..
जय श्रीरामचंद्र की जय…
राम नाम का फल हैं मीठा,कोई चख के देख ले,
खुल जाते है भाग, कोई जय श्री राम पुकार के देख ले..
जय श्रीरामचंद्र की जय…
हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ लेकर निकलते है..
जय श्रीरामचंद्र की जय…
दोस्तों आशा करता हूँ की भगवन श्री राम शायरी आपको पसदं आयी होगी और आप इसे अपने सनातन भाई बहन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।